- मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में एसएस क्लब को 7 विकेट से हराया
कानपुर, 23 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं वाईएमसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में केडीएमए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में केडीएमए ने एसएस क्लब को 7 विकेट से पराजित किया।
एसएस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवरों में 103 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। आदित्य मौर्य ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। केडीएमए की ओर से गेंदबाजी में मयंक सिंह और राज सोनी ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि सौरभ सिंह ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केडीएमए की टीम ने अपराजित देव (23), सुधांशु चौरसिया (20) और सुमित सिंह राठौर की नाबाद 45 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत मात्र 10.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर 109 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। एसएस क्लब की ओर से प्रांजल ने 1 विकेट लिया।
इस मुकाबले में उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए राज सोनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।