ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट में केडीएमए के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट

 

  • कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन कलर बेल्ट टेस्ट परिणाम घोषित

कानपुर, 21 अप्रैल। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट 21 अप्रैल 2024 दिन रविवार को स्थानीय हर सहाय जगदम्बा इंटर कॉलेज पी रोड कानपुर में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या स्वेता गुप्ता को संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित व अतिथि सत्य प्रकाश को सिद्धार्थ मिश्रा और अरून सोनकर के द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया। इसमें 25 क्लब व स्कूलों के 250 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया। केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा ।

कलर बेल्ट टेस्ट के परिणाम इस प्रकार है

व्हाइट बेल्ट में सुरभि, अंकुश द्विवेदी, तृषा खत्री, ध्रुवी गौतम, अनन्या गुप्ता, प्रकृति पटेल, तनिष्का तिवारी, श्रेया सिंह, तनिष्क बसक प्रथम रहे। सानिश सत्यजीत बेबले, कृषिका कुशवाहा, आराध्या कुशवाहा, अवनी कमल, वरुन द्वितीय और अंशिका कुशवाहा, अभिराज, अमृता रानी तृतीय रहे।

यलो बेल्ट मे विनायक दुबे, अनंत कपूर, सक्षम, स्पर्श उत्तम, कार्तिक प्रजापति, तश्विक गुप्ता, रुद्र निगम, सौम्य, एंगल सचान, इच्छा कनौजिया, विनायक गौर, गौरी, लकी गौतम प्रथम, प्रभात विश्वकर्मा, विराट अवस्थी, रितेश पाल द्वितीय और प्रणव चौरसिया, वेदांत भसीन, वंश सिंह, अथर्व यादव तृतीय रहे।

ग्रीन बेल्ट में मनस्वी त्रिपाठी, भाविका त्रिपाठी, कृषा संकेत चवन, आशांक मिश्रा, कुशाग्र शुक्ला, तन्मय वर्मा, भूमिका मिश्रा, नवनीत पाल प्रथम, अर्पित गौतम, राशि पांडेय, भुवनेश कुमार ठाकुर, परी भारती द्वितीय और विक्रांत पथक, कृष्णा सिंह, कुशल पांडेय तृतीय रहे।

ग्रीन प्रथम बेल्ट में देवश्री त्रिपाठी, देवादित्य त्रिपाठी, वैभव सिंह, रिद्धिमा, दीपक कुमार सिंह, अभिनव प्रताप रामजी, प्रीति शर्मा प्रथम, सार्थक सिंह, शौर्य पटेल, आदर्श कपूर द्वितीय, आरोही कुशवाहा, शिखा देवी, सानिध्य बाजपाई, अंश तिवारी, हिमांशु गुप्ता तृतीय रहे।

ब्लू बेल्ट मे अमन रावत, प्रियांशी दीक्षित, मांडवी मिश्रा प्रथम, अश्वनी धर द्विवेदी द्वितीय, अक्षत मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, तृतीय रहे।

ब्लू प्रथम बेल्ट में देवाशीष दीक्षित, दिव्यांशी निगम को प्रथम,  सिमरन द्वितीय और शगुन राठौर तृतीय रहे।

रेड बेल्ट में आयुषी गौतम राघव अरोड़ा प्रथम, सरिता शर्मा, द्वितीय, मानवी सिंह तृतीय रहे।

इस टेस्ट में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, पवन सूर्यवंशी, राम गोपाल बाजपाई, वकील अहमद, ज्योति लोधियानी, आयुष मिश्रा,  कपिल दुबे, सोनू , सिद्धार्थ मिश्रा, अरून सोनकर, राहुल तिवारी, अंश, अनुशिका, दिव्यांशी, धर्मेश कुमार, अमन चौरसिया, कपिल दुबे, शशि चौरसिया, सोनू धानुक, अतुल दुबे, अपर्णा दुबे, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Comment