- विराट सिंह के शतक से खेरापति विजयी, विराट गुप्ता की घातक गेंदबाजी से ग्लोरी क्लब की बड़ी जीत
कानपुर, 21 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में विराट नाम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन चर्चा का केंद्र रहा। एक ओर खेरापति की ओर से विराट सिंह ने शानदार शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई, वहीं सप्रू मैदान पर विराट गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए बीवीएस एकेडमी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
विराट सिंह का शतक बना जीत की नींव
चन्द्रा मैदान पर खेले गए मुकाबले में खेरापति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट सिंह की बेहतरीन 100 रनों की पारी की बदौलत 40 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन बनाए। आदित्य शुक्ला और आर्यन सक्सेना ने 27-27 रन का योगदान दिया। जवाब में स्पार्क क्लब की टीम पवन यादव (नाबाद 72) के प्रयासों के बावजूद 223 रन ही बना सकी और खेरापति ने रोमांचक मुकाबला 4 रनों से जीत लिया।
विराट गुप्ता की घातक गेंदबाजी
सप्रू मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में ग्लोरी क्लब ने 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीवीएस एकेडमी की टीम विराट गुप्ता की तूफानी गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और 82 रन पर सिमट गई। विराट गुप्ता ने मात्र 11 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए मैच को एकतरफा बना दिया। इस मैच में ग्लोरी क्लब ने 77 रनों से जीत दर्ज की।
केस्को पर भारी किंग्स
जेम्स मैदान पर किंग्स क्लब ने वरुण दीक्षित (98), अभिलाष सिंह (26) और हर्ष पाठक (नाबाद 23) की मदद से 207 रन बनाए। केस्को की टीम 30.2 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में अयान और अनुराग ने 4-4 विकेट झटके। किंग्स क्लब ने यह मुकाबला 57 रनों से अपने नाम किया।