केडीएमए लीग: ओलम्पिक रजि०, यशराज, इलेवेन स्टार एवं एफयूसी हुए विजयी

 

 

कानपुर, 12 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए 4 मैचों में ओलम्पिक रजि०, यशराज, इलेवेन स्टार एवं एफयूसी की टीमों ने जीत के साथ पूर्ण अंक अर्जित किए। 

कानपुर साउथ-ए मैदान पर ओलम्पिक रजि० ने केसीसी को 206 रनों से शिकस्त दी। ओलम्पिक रजि ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 243 रन बनाए। शुभांग चौधरी ने 55, मो0 आरिफ ने 39, अमन सिंह ने 38 एवं अरजीत सिंह ने 37 रन नाबाद बनाए। वहीं हिमांशु सिंह ने 24 पर 3. सौरम जायसवाल ने 39 पर 2 एवं ऋितुराज ने 42 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में केसीसी 16.2 ओवर में मात्र 37 रन पर आल आउट हो गया।  मो0 जेबान अंसारी 1 पर 5 एवं अमन सिंह 1 रन पर 1 विकेट लिया।

राम लखन भट्ट मैदान पर यशराज क्रिकेट एकादमी ने वैदिक यूनियन को 9 विकेट से परास्त कर दिया। वैदिक यूनियन की टीम 28 ओवर में 48 रन पर ढेर हो गई। आदित्य सिंह ने 13 पर 3 एवं दिव्यांशु शर्मा ने 15 रन पर 3 विकेट लिए। यशराज क्रिकेट एकादमी ने 8.4 ओवर में 1 विकेट पर 51 रन बनाकर जीत हासिल की। आर्यन सिंह ने नाबाद 23 रन बनाए, जबकि अनमोल श्रीवास्तव ने 19 रन पर 1 विकेट लिया।

चित्रा मैदान पर इलेवेन स्टार ने यूनीमैक्स सुपर को 5 विकेट से पटखनी दी। यूनीमैक्स सुपर ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 112 रन बनाए। दिव्यांश तोमर ने 47, अनमोल सिंह ने 28 एवं आदर्श वर्मा ने 20 रन बनाए। असित वर्मा ने 40 रन पर 3 एवं श्रेयांश सिंह ने 29 रन पर 2 विकेट लिए। इलेवेन स्टार ने 13.1 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाकर विजय हासिल की। आयुष यादव ने नाबाद35 रन बनाए। प्रांजुल पाल ने 19 पर 2 एवं कार्तिक मिश्रा ने 26 रन पर 2 विकेट लिए।

पीएसी मैदान पर एफयूसी क्लब ने केजीएससी को 11 रन से मात दी। एफयूसी ने 33.3 ओवर में  सभी विकेट खोकर  154 रन बनाए। साहिल कुमार ने 32, वैभव यादव ने 31 एवं सुनील यादव ने नाबाद 31 रन बनाए। करन राजपूत ने 2 पर 3, शौर्यदीप पाण्डे ने 16 पर 3, मयंक साहू ने 17 पर 3 एवं मृदुल शर्मा ने 28 रन पर 2 विकेट लिए। केजीएससी 35 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सका। रोशन सिंह ने 32, मृदुल शर्मा ने 29, शोभित ने 21 एवं शौर्यदीप ने नाबाद 33 रन बनाए। यश उपाध्याय ने 36 पर 2 एवं साहिल कुमार ने 17 रन पर 1 विकेट लिया। 

Leave a Comment