- ग्रीन पार्क हॉस्टल और एम.भी.सी.सी. के बीच खेला गया उद्घाटन मुकाबला, पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल रहे मुख्य अतिथि
कानपुर, 4 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० लीग का उद्घाटन मुकाबला रविवार को ग्रीन पार्क हॉस्टल एवं एमयूसी क्लब के मध्य खेला गया। मैच से पूर्व आयोजित रंगारंग उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त कानपुर रघुबीर लाल का भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि का खिलाड़ियों से परिचय कराया गया।

उद्घाटन अवसर पर पीएसी बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया गया, जबकि टॉस चांदी के सिक्के से कराया गया। पारंपरिक तरीके से घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की गई और अंत में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।

मुख्य अतिथि का स्वागत के०सी०ए० चेयरमैन डॉ संजय कपूर ने किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस.एन. सिंह, कौशल कुमार सिंह, संजय तिवारी, आशीष सचान, विनय आनंद, जयपाल शर्मा, अंकित राजपूत, शशिकांत वाडेकर, राहुल संपत, कपिल पांडेय, अश्विनी कोहली, शिवकुमार, अरुण भरिया सहित अनेक खेल प्रेमी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।