केडीएमए इंटरनेशनल ने इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में मारी बाज़ी

 

 

 

  • CHS स्कूल ने दिया कड़ा मुकाबला, के एजुकेशन सेंटर को औसत के आधार पर मिला तीसरा स्थान

कानपुर, 02 अगस्त।
शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के बीच आयोजित इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में रोमांच चरम पर रहा। प्रतियोगिता का छठा व अंतिम राउंड बेहद संघर्षपूर्ण रहा, जहाँ केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल और सीएचएस एजुकेशन सेंटर के बीच प्रथम बोर्ड पर मुकाबला दर्शकों की उत्सुकता का केंद्र बना रहा।

सीएचएस टीम ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक जीत और दो ड्रॉ के साथ केडीएमए को दबाव में रखा, लेकिन चौथे बोर्ड पर केडीएमए के खिलाड़ी की निर्णायक जीत ने मैच को बराबरी पर ला दिया। इस परिणाम के साथ दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त हुए, जिससे केडीएमए इंटरनेशनल ने कुल 11 अंकों के साथ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।

टीमों की अंतिम स्थिति

1️⃣ प्रथम स्थान – केडीएमए इंटरनेशनल (11 अंक)

2️⃣ दूसरा स्थान – सीएचएस एजुकेशन सेंटर, नो गांव (10 अंक)

3️⃣ तीसरा स्थान – के आर एजुकेशन सेंटर (बोकोल औसत के आधार पर)

4️⃣ चौथा स्थान – आर्मी पब्लिक स्कूल

5️⃣ पाँचवाँ स्थान – एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, रूमा

6️⃣ छठा स्थान – डीपीएस, बर्रा

7️⃣ सातवाँ स्थान – ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल

8️⃣ आठवाँ स्थान – गुलमोहर पब्लिक स्कूल

आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं

इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक भूपेंद्र सिंह व कुमारी दिव्यांशी साहू मौजूद रहीं। टूर्नामेंट को कमल खेमानी, अलीम अंसारी, सुरेंद्र शुक्ला, और जितेंद्र सिंह ने संयोजित किया, जबकि डिप्टी आर्बिटर की भूमिका में कु० प्रशंसा वर्मा सक्रिय रहीं।

 

 

Leave a Comment