केडीएमए इंटरनेशनल ने बढ़त बनाई, गुलमोहर व ऑक्सफोर्ड की कड़ी टक्कर

 

 

 

  • सुघर सिंह अकादमी में संपन्न हुआ सीबीएसई, केएसएस शतरंज ज़ोन बी प्रतियोगिता का पहला दिन, चार राउंड के बाद टीमों की स्थिति स्पष्ट

 

 

कानपुर, अगस्त 2025

स्वर्ण जयंती विहार, कोयला नगर स्थित सुघर सिंह अकादमी में आयोजित सीबीएसई, केएसएस शतरंज ज़ोन बी (सीनियर बालक वर्ग) प्रतियोगिता में पहले दिन चार राउंड खेले गए, जिनमें केडीएमए इंटरनेशनल, बर्रा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

चार राउंड के बाद प्रमुख टीमों की स्थिति

केडीएमए इंटरनेशनल, बर्रा – 8 अंक

गुलमोहर पब्लिक स्कूल – 7 अंक

ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल – 7 अंक

सीएचएस एजुकेशन सेंटर – 6 अंक

श्रीराम एजुकेशन सेंटर – 5 अंक

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, पनकी – 5 अंक

साफ और निष्पक्ष खेल का परिचय

प्रतियोगिता का संचालन कानपुर शतरंज संघ के सचिव श्री दिलीप श्रीवास्तव के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खिलाड़ियों ने खेल भावना और रणनीतिक समझ का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उद्घाटन समारोह में अतिथियों का सम्मान

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता शुक्ला ने मुख्य अतिथि श्री बिपिन कुमार सिंह (रिटायर्ड IFS) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीना सिंह को बुके देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को प्रेरणादायक संबोधन भी दिया।

Leave a Comment