केडीएमए इण्टरनेशनल स्कूल बना केएसएस इंटरस्कूल शतरंज का विजेता

 

  • दून इण्टरनेशनल स्कूल में बालक वर्ग शतरंज प्रतियोगिता का समापन
  • श्रीराम एजूकेशन सेंटर पनकी दूसरे और केआर एजुकेशन तीसरे स्थान पर रहा

कानपुर, 11 मई। दून इण्टरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित केएसएस अंतरविद्यालयीन बालक वर्ग शतरंज प्रतियोगिता जोन-बी के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को फाइनल दो राऊंड के मैच खेले गए। इस प्रतियोगिता में दो दिन तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबलों के पश्चात केडीएमए इण्टरनेशनल स्कूल की टीम 17.5 अंक लेकर विजेता बनी। वहीं, 14 अंकों के साथ श्री राम एजूकेशन सेंटर, पनकी ने दूसरा और 13 अंकों के साथ केआर एजूकेशन सेंटर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही बोर्ड नंबर एक पर अनुज यादव (एसकोमिया एकेडमी), बोर्ड नंबर दो पर प्रिंस सविता (गुलमोहर स्कूल), बोर्ड नंबर तीन पर अंशुमन शुक्ला (आचीज हाईस्कूल), बोर्ड नंबर चार पर समर निषाद (न्यू किंग्सटन सीनियर सैकेंड्री स्कूल) तथा बोर्ड नंबर पांच पर संयुक्त रूप से तनमय (सी. एच. एस. एजुकेशन सेंटर) तथा अभय पाण्डे को बोर्ड विनर घोषित किया गया।

यह प्रतियोगिता दून इण्टरनेशनल स्कूल, कानपुर सहोदया स्कूल्स एवं कानपुर चेस एसोसिएशन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक सरदार अमरप्रीत सिंह, प्रबंधक सरदार हर्षप्रीत सिंह, प्राचार्या डॉ कृष्णा चौहान, केएसएस पर्यवेक्षक कविता खन्ना द्वारा विजेताओं एवं बोर्ड विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेशनल चीफ आर्बिटर हरीश रस्तोगी, कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, सदस्य सर्वश्री कमल खेमानी, अनिल बाजपेयी, रूपा शुक्ला (एस. एन. ए), दून इंटरनेशनल स्कूल की हेड मिस्ट्रेस मोनिका जॉन, वरिष्ठ अध्यापक डॉ राम पंजवानी व क्रीडा अध्यापक शिशुपाल सिंह, मुनेन्द्र कुशवाहा, साक्षी अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment