- 5 राउंड की प्रतियोगिता में पहले दिन खेले गए 3 राउंड तक के मुकाबले
कानपुर, 10 मई। शुक्रवार को दून इंटरनेशनल स्कूल रतन लाल नगर में दो दिवसीय कक्षा 9-12 वर्ग के बालकों की के.एस.एस शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। 5 राउंड तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 3 राउंड के मुकाबले खेले गए, जिसमें केडीएमए इंटरनेशनल की टीम 6 अंक लेकर शीर्ष पर रही। वहीं 5 अंक लेकर दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन दूसरे, नई किंगस्टन सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसरे और स्कोमिया एकेडमी चौथे स्थान पर रही। फाइनल 2 राउंड के मुकाबले शनिवार को खेले जाएँगे।
प्रतियोगिता में सीबीएसई (जोन बी) के 24 स्कूलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन टूर्नामेंट की आब्जर्वर हीरालाल पटेल की प्रधानाचार्या कविता खन्ना व स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ कृष्णा चौहान ने शतरंज खेलकर किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया व सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।
नेशनल चीफ आर्विटर श्री हरीश रस्तोगी ने सभी खिलाडियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। इस अवसर पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, सदस्य कमल खेमानी, अनिल बाजपेयी, रूपा शुक्ला (एस. एन. ए), दून इंटरनेशनल स्कूल की हेड मिस्ट्रेस मोनिका जॉन, वरिष्ठ अध्यापक डॉ राम पंजवानी व क्रीडा अध्यापक शिशुपाल सिंह, मुनेन्द्र कुशवाहा, साक्षी अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।