के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग: एस०एस० क्लब और एम०यू०सी० क्लब की शानदार जीत

 

 

 

  • सत्यम के शतक व शुभम की घातक गेंदबाजी ने बदला मैच का रुख

 

कानपुर 09 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए दो मुकाबलों में एस०एस० क्लब और एम०यू०सी० क्लब ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

पी०ए०सी० मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में बाबे लालू जसराई की टीम ने 35 ओवरों में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। जवाब में उतरी एस०एस० क्लब की टीम ने सत्यम यादव की नाबाद 111 रनों की शानदार शतकीय पारी के दम पर 31.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 6 विकेट से अपने नाम किया।

वहीं कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में एम०यू०सी० क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 4 विकेट पर 248 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल क्लब की टीम 26 ओवरों में 137 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में शुबम जसरवानी ने 5 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। एम०यू०सी० क्लब ने यह मुकाबला 116 रनों से जीत लिया।

 

Leave a Comment