केडीएमए, बीएनएसडी, डीपीएस और एसएआर जयपुरिया की धमाकेदार जीत

 

 

 

  • स्व. आत्माराम अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में दूसरे दिन का रोमांच
  • केडीएमए इंटरनेशनल ने प्रताप इंटरनेशनल को 74 रनों से हराया

 

कानपुर, 13 अगस्त।

टीएसएच पालिका ग्राउंड पर बुधवार को खेले गए पहले मुकाबले में केडीएमए इंटरनेशनल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 134 रन बनाए। आसित (28) और विवेकानंद (21) ने उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में प्रताप इंटरनेशनल 11.3 ओवर में 60 रन पर ढेर हो गया। सूर्यांश सिंह ने 4 ओवर में मात्र 2 रन देकर 3 विकेट, सक्षम शर्मा और आयु दीक्षित ने 2-2 विकेट, जबकि हार्दिक ने भी 2 विकेट हासिल किए।

बीएनएसडी इंटर कॉलेज की 9 विकेट से आसान जीत

दूसरे मैच में स्कॉलर मिशन स्कूल 15.4 ओवर में 59 रन पर ऑलआउट हुआ। कप्तान अच्युत ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। बीएनएसडी के विकास प्रजापति ने 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट, मनयक ने 3 और ताहिर ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीएनएसडी ने 7.1 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बनाकर जीत दर्ज की। अनुराग कश्यप (23*) और मोहम्मद रुमान (21*) नाबाद लौटे।

डीपीएस आज़ाद नगर ने अवधपुरी को 120 रनों से रौंदा

तीसरे मैच में डीपीएस आज़ाद नगर ने डॉ. वीएसईसी अवधपुरी के खिलाफ 20 ओवर में 203/2 का विशाल स्कोर बनाया। विशाल आग्नेहोत्री ने 79 और कप्तान अभाष कुशवाहा ने 51 रन ठोके। जवाब में अवधपुरी की टीम 18.2 ओवर में 83 रन पर सिमट गई। वाईस रज़ा खान ने 4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट, अभाष कुशवाहा और उत्कर्ष तिवारी ने 2-2 विकेट, जबकि प्रकाश छाबड़ा ने भी 3 विकेट लिए।

मंगलवार को एसएआर जयपुरिया ने दर्ज की 38 रनों की जीत

पहले दिन के तीसरे मुकाबले में एसएआर जयपुरिया स्कूल ने स्कॉलर मिशन स्कूल को 38 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएआर जयपुरिया 11.3 ओवर में 64 रन पर आउट हुआ। कप्तान माहिन ने 28 रन बनाए। स्कॉलर मिशन स्कूल के कप्तान अच्युत ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉलर मिशन मात्र 26 रन पर ढेर हो गया। उद्देश अग्रवाल ने 4 और निशेश ने 3 विकेट हासिल किए।

Leave a Comment