केडीबीए और कॉस्को ने मोहम्मद यूसुफ़ को किया स्पॉन्सर

 

 

  • यूसुफ़ को एक साल तक मिलेगी खेल सामग्री

Kanpur 25 December: कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) और कॉस्को एंड फिटनेस ने संयुक्त रूप से मोहम्मद यूसुफ़ को स्पॉन्सर किया है। यूसुफ़ को पूरे वर्ष के लिए लगभग 1 लाख रुपये मूल्य की खेल सामग्री प्रदान की गई है। यूसुफ़ अंडर-17 और अंडर-19 के डिस्ट्रिक्ट चैंपियन हैं और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी टॉप 8 में स्थान बना चुके हैं।

गणेशा इकोस्फेयर ने किया वंश यादव और दिव्यांशु सोनकर को स्पॉन्सर
केडीबीए ने इस वर्ष दो अन्य खिलाड़ियों, वंश यादव और दिव्यांशु सोनकर, को गणेशा इकोस्फेयर लिमिटेड द्वारा स्पॉन्सरशिप प्रदान की है।

कानपुर बैडमिंटन अकादमी को फिटनेस उपकरण की सौगात
कॉस्को फिटनेस स्पोर्ट्स ने कानपुर बैडमिंटन अकादमी को फिटनेस ट्रेनिंग के लिए वेट लिफ्टिंग रॉड, वेट्स, डंबल्स, मेडिसिन बॉल, जिम बॉल और स्किपिंग रोप जैसे उपकरण प्रदान किए हैं।

बैडमिंटन के विकास के लिए प्रतिबद्धता
केडीबीए के अध्यक्ष डॉ. ए.के. अग्रवाल और कॉस्को फिटनेस एंड स्पोर्ट्स के एरिया मैनेजर सुभाष गौतम ने कहा कि बैडमिंटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित
कार्यक्रम में सुशील गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, कमलेश मणि त्रिपाठी, विपुल विक्रम सिंह भदौरिया, अमित श्रीवास्तव, किरण त्रिपाठी, पार्थ त्रिपाठी, कनिष्क शर्मा समेत कई खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment