कानपुर की गरिमा यादव भारतीय महिला कैम्प हेतु चयनित

 

 

  • गरिमा यादव का शानदार प्रदर्शन, अब भारतीय महिला टीम कैम्प में दिखाएंगी प्रतिभा

 

कानपुर, 05 अगस्त 2025

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) की तेज गेंदबाज गरिमा यादव का चयन भारतीय महिला टीम के सीनियर कैम्प के लिए हुआ है, जो 5 अगस्त से शुरू हो रहा है। यह कैम्प भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की चयन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

गरिमा एक मध्यम गति की तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज और फुर्तीली क्षेत्ररक्षक भी हैं। उन्होंने इस वर्ष अंडर-23 एक दिवसीय मुकाबलों में 10 विकेट, और सीनियर टीम से खेलते हुए 10 विकेट लिए हैं।

इमर्जिंग कप में रहा जलवा

बैंगलूरू में जुलाई में आयोजित इमर्जिंग कप में गरिमा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट चटकाए। इससे पहले वह जनवरी में बीसीसीआई द्वारा आयोजित वनडे चैलेंजर ट्रॉफी और अप्रैल में उत्तराखंड में आयोजित मल्टी डेज मैचों में भी चयनित हो चुकी थीं।

कोच मोइनुद्दीन से सीखी बारीकियां

गरिमा यादव कानपुर के GIC ग्राउंड में कोच मोइनुद्दीन से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं और निरंतर अपने खेल में निखार ला रही हैं।

केसीए पदाधिकारियों ने दी बधाई

गरिमा के चयन पर KCA चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस. एन. सिंह, एवं सचिव कौशल कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए आगामी कैम्प में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment