- तीन वर्षों के विजेता और श्रेष्ठ खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
Kanpur 16 December: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) द्वारा आयोजित त्रिवार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह (2021-22, 2022-23 एवं 2023-24) कल रात गैंगेज क्लब, कानपुर में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. संजय कपूर का स्वागत पी. एस. नेगी द्वारा किया गया। वहीं, प्रशांत गुप्ता (मुख्य चयनकर्ता, जूनियर कमेटी यूपीसीए) का स्वागत संजय तिवारी ने किया।
विजेताओं और श्रेष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान
- मुख्य अतिथि डॉ. संजय कपूर ने तीन वर्षों की विजेता टीमों और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
- शतकवीर बल्लेबाज, 7 विकेट लेने वाले गेंदबाज और हैट्रिक विजेता खिलाड़ियों को प्रशांत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
- केसी अवस्थी और जे. एन. त्रिवेदी प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए।
विशिष्ट जनों की उपस्थिति
समारोह में केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, पी. एस. नेगी, सौरभ गुप्ता, मनीष मेहरोत्रा, अश्वनी कोहली और विनय आनंद सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अरविंद सिंह ने किया।
अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार
अंत में केसीए अध्यक्ष एस. एन. सिंह ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
संक्षिप्त विवरण:
- आयोजक: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए)
- स्थान: गैंगेज क्लब, कानपुर
- मुख्य अतिथि: डॉ. संजय कपूर
- विशेष सम्मान: शतकवीर, 7 विकेट और हैट्रिक विजेताओं का सम्मान
- संचालन: अरविंद सिंह
- धन्यवाद ज्ञापन: एस. एन. सिंह