सिद्धी की गेंदबाजी से केसीए रेड फाइनल में

मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर को 10 विकेट से पराजित किया 

राजीव प्रधान ने सिद्धि को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया।

 

कानपुर 11 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉ. गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर ‘स्पार्क कप‘ के तीसरे मुकाबले में केसीए रेड ने एकता सिंह (26 नाबाद), तृप्ति सिंह (21 रन नाबाद), सिद्धी सिंह (16 पर 3 विकेट), अर्चना देवी (1 पर 1 विकेट), क्षमा सिंह (6 पर 1 विकेट), सिद्धी मिश्रा (9 पर 1 विकेट) एवं दामिनी चौधरी (9 पर 1 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बल पर मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मण्डल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर की टीम 23.5 ओवरों में 59 रन ही बना सकी। इनकी ओर से जूही पाण्डे (13) एवं प्रीती गौतम (12 रन) ही दहाई अंक तक पंहुच सके। इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज सिद्धी सिंह, अर्चना देवी, सिद्धी मिश्रा एवं क्षमा सिंह की गेंदबाजी के आगे टिक ना सकी। प्रतिउत्तर में केसीए रेड ने एकता सिंह (26 नाबाद) एवं तृप्ति सिंह (21 रन नाबाद) की बदौलत विजय लक्ष्य 11 ओवरों में बिना किसी क्षति के प्राप्त कर लिया। प्लेयर ऑफ दि मैच सिद्धी सिंह को राजीव प्रधान ने पुरूस्कृत किया।

कानपुर रेड की टीम पहुंची फाइनल में।

Leave a Comment