के०सी०ए० ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

 

 

  • चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला स्मारक अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता

 

Kanpur 9 December: जालौन क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित पांचवीं अखिल भारतीय चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला स्मारक अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन (के०सी०ए०) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुलिस लाइन मैदान, उरई में खेले गए मैच में के०सी०ए० ने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह बनाई।

लखनऊ के खिलाफ कड़ा मुकाबला

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन: 20 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन

  • अमन यादव: 75 रन
  • सुमित सिंह राठौर: 36 रन
  • सुधांशु चौरसिया: 28 रन
  • सतनाम सिंह: 23 रन

गेंदबाजी:

  • रोहित द्विवेदी: 37 रन पर 2 विकेट
  • अभय द्विवेदी: 32 रन पर 2 विकेट
  • मो० हसीन: 42 रन पर 2 विकेट

लखनऊ क्रिकेट एसोसियेशन: 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन

  • पैप: 60 रन
  • सत्यम पांडे: 43 रन
  • अजीत वर्मा: 34 रन
  • अली जफीर मोहसिन: 30 रन
  • घनश्याम उपाध्याय: 23 रन

गेंदबाजी:

  • सतनाम सिंह: 30 रन पर 2 विकेट

परिणाम: लखनऊ क्रिकेट एसोसियेशन ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।

दो जीत से मिला सेमीफाइनल का टिकट

हालांकि लखनऊ से हारने के बावजूद, के०सी०ए० ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने तीन में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम के खिलाड़ियों ने अब सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने का संकल्प लिया है।

खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

टीम के लिए अमन यादव ने बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि गेंदबाजों में रोहित द्विवेदी और अभय द्विवेदी ने अहम विकेट लिए। टीम के शानदार प्रदर्शन से कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के चेयरमैन और अधिकारियों ने खिलाड़ियों की सराहना की।

Leave a Comment