के.सी.ए. ने 21 खिलाड़ियों पर लगाया प्रतिबन्ध

 

  • शहर में चल रही अनाधिकृत प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के कारण लिया एक्शन

कानपुर, 01 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन ने पंजीकृत विभिन्न क्लबों के 21 खिलाड़ियों को शहर में चल रही अनाधिकृत प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के कारण तत्काल प्रभाव से मैच खेलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। प्रतिबंध लगाए गए खिलाड़ियों में नीरज वर्मा (गांधी ग्राम), अविरल रावत (एवरो), अविनाश यादव (वाई०एम०सी०ए०), अरमान अंसारी (फ्रेन्डस यूनियन), सक्षम यादव, अभय एवं पुनीत पाल (ओलम्पिक क्लब), तरून द्विवेदी, आदित्य भूषण, मनीष कुमार, प्रिन्स यादव, अंकित मौर्य एवं निखिल कटियार (गांधी ग्राम), सुमित पाल, सूरज यादव, अभिषेक एवं सिद्धार्थ सेठ (सदर्न क्लब), सचिन कुमार, दीपक यादव एवं हर्ष शुक्ला (स्पार्क क्लब), त्रिभुवन दीक्षित (भारत क्लब) शामिल हैं। ये खिलाड़ी एसोसियेशन से आबद्ध किसी भी नॉक आउट प्रतियोगिता अथवा केडीएमए लीग में प्रतिभाग नही करolympics club, Olympic club पायेंगें। यह जानकारी के०सी०ए० सचिव-कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में दी। इससें पूर्व भी के०सी०ए० 69 खिलाड़ियों को प्रतिबन्धित कर चुकी है।

Leave a Comment