15 से 30 सितंबर तक केसीए से संबद्ध खिलाड़ी करा सकेंगे क्लब ट्रांसफर

 

निर्धारित शुल्क देकर क्लब ट्रांसफर की सुविधा प्रदान कर रहा केसीए, विलंब शुल्क के साथ 5 अक्टूबर तक मिलेगा क्लब ट्रांसफर आवेदन का मौका 

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों के क्लब ट्रांसफर की प्रक्रिया 15 सितंबर यानी शुक्रवार से प्रारंभ होगी। केसीए के नव नियुक्त सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि जिन खिलाड़ियों को अपना क्लब ट्रांसफर करवाना हो वो कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चुन्नीगंज कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म लेने के लिए उन्हें सुबह 11.30 बजे से सायं 7.30 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ कार्यालय में उपस्थित होना होगा। 30 सितंबर 2023 क्लब ट्रांसफर के लिए अंतिम तारीख होगी। एक अक्टूबर से 5 अक्टूबर के मध्य खिलाड़ियों के क्लब ट्रांसफर के आवेदन विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किए जाएंगे। 5 अक्टूबर के बाद क्लब ट्रांसफर के किसी भी आवेदन पर केसीए विचार नहीं करेगा।

क्या है क्लब ट्रांसफर?
क्लब ट्रांसफर के माध्यम से खिलाड़ी अपना मौजूदा क्लब छोड़कर किसी दूसरे क्लब से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में दोनों क्लबों की सहमति आवश्यक होती है। यदि दोनों क्लब सहमति देते हैं तो खिलाड़ी क्लब ट्रांसफर प्रक्रिया निर्धारित शुल्क के साथ संपन्न करा सकता है, जिसके बाद केसीए द्वारा उसे दूसरे क्लब से खेलने की मंजूरी प्राप्त हो जाती है। बहुत से खिलाड़ी जो मौजूदा क्लब में अपने प्रदर्शन, मौका न मिलने या किसी अन्य कारण से सहज महसूस नहीं कर रहे, वो इस प्रक्रिया के जरिए अपना क्लब बदलने को प्राथमिकता देते हैं। केसीए वर्षों से इस प्रक्रिया को अपना रहा है।

Leave a Comment