कवि और अंशिका ने अंडर 15 टेबल टेनिस के फाइनल में बनाई जगह

 

  • स्टैग ग्लोबल कानपुर टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन दक्ष खंडेलवाल और अव्यांश मेहरोत्रा ने भी अंडर 15 बालक वर्ग के फाइनल में जगह बनाई

कानपुर, 29 मई। कानपुर टेबल टेनिस संघ एवं सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में 28 से 30 मई तक सर पदमपति सिंघानिया एजुकेशन सेंटर स्कूल कमला नगर में आयोजित की जा रही स्टैग ग्लोबल कानपुर टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मैच देखने को मिले।अंडर-15 बालक वर्ग में दक्ष खंडेलवाल और अव्यांश मेहरोत्रा ने तो बालिकाओं में कवि ए शाह और अंशिका गुप्ता ने फाइनल में प्रवेश किया। खेले गए मैचों के दौरान कट, पुश, चॉप, टॉपस्पिन का उच्च स्तरीय प्रयोग व प्रदर्शन देखने को मिला। इस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार दोपहर 1 बजे भावना गुप्ता (प्रधानाचार्य सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर)  के द्वारा किया जाएगा।

आज के प्रमुख मैचो के परिणाम इस प्रकार हैं

अंडर-17 बालिका वर्ग में सुविज्ञा कुशवाहा और कवि शाह और मुस्कान सोनकर और अबाना लायल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

अंडर-19 बालिका वर्ग में तान्या राणा ने अबाना लायल को (13-11), (11-7), (7-11), (11-3),(11-7) सृष्टि मिश्रा ने सुविज्ञा कुशवाह को (11-7), (11- 7), (11-8) से क्वार्टर फाइनल मैं हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-15 बालक वर्ग में दक्ष खंडेलवाल ने सृजन महाजन को (11-9), (11-6), (11-6) से उज्जवल अवस्थी ने दूर्वांक को (11-5), (10-12),(11-8),(6- 11),(11-6) से, तन्मय राठौड़ ने मानस पोपटनी को (11-7) ,(6-11),(9-11),(11-6),(11-4) से, अव्यांश मेहरोत्रा ने वीर रावत को (11-8),(11-8),(12-10) से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल में दक्ष खंडेलवाल ने उज्जवल अवस्थी को (11-4),(11-2),(11-9) से और अव्यांश मेहरोत्रा ने तन्मय राठौड़ को (11-9),(11-7), (11-9) से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-15 बालिका वर्ग में कवि ए शाह ने आराध्या सिंह को (11-4),(9-11),(11-1),(11-7) से, अंशिका गुप्ता ने अवंतिका को (11-5),(9- 11),(11-3),(12-10) से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-17 बालक वर्ग में दक्ष खंडेलवाल ने तन्मय राठौड़ को (11-5), (11-8),(11-7) से और अव्यांश मेहरोत्रा ने उज्जवल अवस्थी को (11-6),(11-8),(10) -12) ,(11-9) से हरा कर अगले चक्र में स्थान सुनिश्चित किया।

Leave a Comment