योग में मग्न हुआ कानपुर

 

कानपुर। नौवें अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर बुधवार को पूरा कानपुर योग में मग्न हो गया। स्कूल से लेकर कॉलेज, पार्क समेत हर जगह योगाभ्यास की ही तस्वीरें सामने आईं।

जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर कानपुर में क्रीड़ा भारती व विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय योग शिविर का भव्य समापन हुआ। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर सभी ने योगाभ्यास किया।योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे संजीव पाठक (अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य क्रीड़ा भारती), सुमित मिश्रा (प्रांत अध्यक्ष, संतराम द्विवेदी प्रधानाचार्य जेएनवीएम), अनिल त्रिपाठी (उप प्रधानाचार्य), अरुण दुबे, सुनील सिंह, केशव द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, अंजू जैन, अर्चना तिवारी,कौस्तुभ ओमर। नीलम गुप्ता महासचिव कानपुर योग असोसिएशन, योगाचार्य शिवेंद्र द्विवेदी के दिशा निर्देशन में योगियों ने किया योग आसन, प्राणायाम अभ्यास, योगियों ने अविश्वसनीय योगासनों, अद्भुत योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, आलोक द्विवेदी, अवधेश मिश्रा, भरत दीक्षित, वीरेंद्र दीक्षित , उत्कर्ष दीक्षित, सुधांशु मिश्र,अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

दून इण्टरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम संपन्न

रतन लाल नगर स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में अंतर् राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रो और शिक्षकों के द्वारा स्कूल परिसर में योग किया गया, जिसमें स्कूल के निदेशक सरदार अमरप्रीत सिंह,प्रबंधक सरदार हर्षप्रीत सिंह, प्राचार्या डाॅ. कृष्णा चौहान, शिक्षक दून इंटरनेशनल स्कूल व खेल शिक्षक मोहम्मद नासिर खान, विनीत गुप्ता आदि मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ कृष्णा चौहान द्वारा जीवन में योग के लाभ और नियमित रूप से योग करने के फायदे बताए और योग के प्रति छात्रो को जागरुक भी किया।

कैंटोनमेंट बोर्ड कानपुर द्वारा संचालित मीरपुर बालिका विद्यालय व हैरिस गंज बालक व बालिका विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बनाया गया जहां स्कूल से 500 बालक बालिकाओं व अभिभावक गणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हैरिस गंज स्कूल के प्रधानाध्यापक अध्यापक श्री नरेश चंद्र शास्त्री जी द्वारा योगा के विषय में सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को अवगत कराया गया इसी कड़ी में प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, इनप्रीत कौर, अर्चना पाल, के द्वारा योगा व प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य नीता सामवेदी के द्वारा सभी लोगों को धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Leave a Comment