काशी रुद्रास ने रचा इतिहास, प्रेडिक्शन गलत साबित कर जीता पहला यूपी टी20 खिताब

 

  • खिताबी मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स को 7 विकेट से दी मात, करण शर्मा ने फिर खेली मैच जिताऊ पारी
  • विनिंग शॉट लगते ही तेज धमाकों से गूंजा ग्रीनपार्क, काशी के खिलाड़ियों ने मनाया शानदार जश्न 

कानपुर। किस्मत क्या होती है, काशी रुद्रास इसका सबसे प्रत्यक्ष प्रमाण है। यूपी टी20 लीग की शुरुआत और लीग मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह टीम फाइनल खेलेगी और खिताब जीतना तो किसी सपने के जैसा था। लेकिन काशी रुद्रास ने सारी आशंकाओं को दूर करते हुए शनिवार को ग्रीनपार्क में इतिहास रच दिया। कप्तान करण शर्मा की शानदार हाफसेंचुरी के दम पर काशी रुद्रास ने शनिवार को ग्रीनपार्क में खेले गए खिताबी मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स को सात विकेट से हराकर पहली यूपी टी20 का ताज हासिल कर लिया।

रंग बिरंगी आतिशबाजी से लाल हो गया ग्रीनपार्क का आसमान 
फाइनल मैच में मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 146 रन बनाए थे। जवाब में काशी ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 150 रन बनाकर न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि सभी क्रिकेट पंडितों को गलत साबित कर दिया जो नोएडा और मेरठ को जीत का हकदार बताते आ रहे थे। काशी रुद्रास की ओर से जैसे ही विनिंग शॉट लगा, पूरा ग्रीनपार्क कलरफुल आतिशबाजी से गूंज उठा। हर स्टैंड से तेज आवाज वाले और रंग बिरंगी सतरंगी छठा बिखेरने वाली आतिशबाजी होने लगी। ग्रीनपार्क के ऊपर आसमान नीले की बजाए लाल नजर आने लगा। स्टैंड में जीत का इंतजार कर रहे टीम के सदस्य भी मैदान में पहुंच गए। उन्होंने करण शर्मा को कंधे पर उठाकर उनके शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाया।

ऋतुराज और दिव्यांस ने मेरठ को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया 
टॉस जीतकर काशी रुद्रास का पहले गेंंदबाजी करने का फैसला काफी कारगर साबित हुआ। तीसरे ओवर में तेज गेंंदबाज बॉबी यादव ने अपनी दूसरी गेंद पर मेरठ मेवरिक्स के शीर्ष बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को 18 रनों पर विकेटकीपर कीर्तिवर्धन उपाध्याय के हाथों कैच करा पहली सफलता दिलायी। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर बॉबी ने मेरठ के कप्तान माधव कौशिक को खाता खोलने का भी अवसर दिए बिना पवेलियन की राह दिखाई। अगले ओवर में टूर्नामेंट के शीर्ष गेंंदबाज अटल बिहारी राय ने ओपनर उवैश अहमद (9) को एलबीडब्ल्यू कर पर्पल कैप की दौड़ में एक कदम और बढ़ाया। मेरठ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पाए और मात्र चार रनों पर बॉबी यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। शुरुआती चार झटकों के बाद ऋतुराज शर्मा और शोएब सिद्दकी ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। 11वें ओवर में प्रिंस यादव ने शोएब सिद्दकी को दस रनों पर कीर्तिवर्धन उपाध्याय के हाथों कैच कराया। 64 रनों पर पांचवां विकेट गिरने के बाद ऋतुराज ने दिव्यांश जोशी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद ऋतुराज ने अपना पचासा पूरा किया। हालांकि 53 रनों पर वह अटल बिहारी की गेंंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ऋतुराज ने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना किया जिसमें चार चौके व दो छक्के शामिल रहे। विकेट पर उतरे यश गर्ग बिना खाता खोले ही अटल बिहारी राय का शिकार हुए। आखिरी ओवर में दिव्यांश जोशी 40 रन बनाकर मो. शारिम की गेंद पर उपाध्याय को कैच थमा बैठे। पुर्णांक त्यागी (नाबाद 5) और विशाल चौधरी (नाबाद 1) ने टीम को 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। काशी की तरफ से अटल बिहारी राय और बॉबी यादव ने तीन-तीन विकेट, मो. शारिम और प्रिंस यादव ने एक-एक विकेट लिया।

फिर करन शर्मा बने मैच विनर 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी के कप्तान व ऑरेंज कैपधारी करन शर्मा और शिवा सिंह ने शानदार शुरुआत करते हुए टीम को बिना किसी नुकसान के 50 रनों के पार पहुंचाया। छठवें ओवर में कार्तिक त्यागी ने शिवा को 30 रनों पर दिव्यांश जोशी के हाथों कैच दिलवाकर मेरठ को पहली सफलता दिलायी। विकेट पर उतरे प्रियांशु पाण्डेय को त्यागी ने खाता खोले बिना एलबीडब्ल्यू कर लगातार दूसरा विकेट हासिल कर मैच में रोमांच पैदा किया। लेकिन कप्तान करन शर्मा ने प्रिंस यादव के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाने के साथ ही अपना पचासा भी पूरा किया। हालांकि करन 18वें ओवर में पुर्णांक त्यागी की गेंंद पर आरके सिंह को कैच थमा बैठे। करन ने 57 गेंदों में 10 चौके व दो छक्के लगाकर 76 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद प्रिंस यादव ने नाबाद 32 और अंकुर मलिक ने नाबाद तीन रन बनाते हुए टीम को 19.1 ओवर में 150 रन बनाते हुए तीन विकेट की शानदार जीत दिलायी। मेरठ की तरफ से कार्तिक त्यागी ने दो और पुर्णांक त्यागी ने एक विकेट लिया।

 

 

Leave a Comment