- सहारनपुर में आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता में अंडर-14 (50 किग्रा भार वर्ग) में कार्तिक ने दिलाया कानपुर को गौरव
कानपुर, 27 सितंबर।
69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन सहारनपुर में किया गया, जिसमें बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन, कानपुर के छात्र भै. कार्तिक ने अंडर-14 आयु वर्ग (50 किग्रा भार वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

कार्तिक के इस प्रदर्शन से विद्यालय परिवार और खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बधाई प्रेषित की।