- सिंहान सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित हुई ऑल कानपुर कराटे डू एसोसिएशन की परीक्षा
कानपुर, 4 अगस्त।
आत्मरक्षा व अनुशासन की कला तेनशिनकान शोतोकान कराटे की बेल्ट परीक्षा गत दिवस महर्षि वाल्मीकि उपवन, मोतीझील में संपन्न हुई। इस परीक्षा का आयोजन ऑल कानपुर कराटे डू एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसका नेतृत्व सिंहान सुनील श्रीवास्तव (6 डान ब्लैक बेल्ट, एशियन कराटे कोच) ने किया।
बेल्ट के अनुसार दमदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने पाई सफलता
परीक्षा में शहर के कई कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी बेल्ट के अनुसार पाठ्यक्रम को पूरी निष्ठा व आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। हर स्तर पर विद्यार्थियों का प्रदर्शन अनुशासन, तकनीक और आत्मरक्षा के मूल सिद्धांतों पर आधारित रहा।
सिंहान सुनील श्रीवास्तव ने दी बधाई, अभिभावकों को किया जागरूक
सिहान सुनील श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को एक निपुण कराटे खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि कराटे न केवल आत्मरक्षा की कला है बल्कि एक ऐसा खेल भी है जो छात्रों को आईसीआईसीआई टूर्नामेंट, सीबीएसई टूर्नामेंट, और यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट्स में भाग लेने का अवसर देता है।
साथ ही, उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को इस दिशा में प्रोत्साहित करें ताकि वे भविष्य में अपने शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
उत्तीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
🔸 येलो बेल्ट – वैष्णवी शर्मा, ट्यूलिप मिश्रा, अनिका शर्मा, जय आदित्य राज वर्मा, अयांश शर्मा, नमन केसरवानी, अनिमेष सिंह, अनुष्का चौहान, सक्षम जायसवाल, श्रेष्ठ गोस्वामी, श्रेयांश पाल
🔸 ऑरेंज बेल्ट – मनन मिश्रा
🔸 ग्रीन बेल्ट – निखिल मिश्रा
🔸 ब्लू बेल्ट – विवान शर्मा, श्रेयांश
🔸 पर्पल बेल्ट – अर्णव पांडे
🔸 ब्राउन बेल्ट – 2nd – अर्पिता मिश्रा, एकांश कश्यप
परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को सिहान सुनील श्रीवास्तव द्वारा व्यक्तिगत रूप से बधाई दी गई।