काशी के लिए कर्ण और अटल तो कानपुर के लिए समीर बने मैच विनर

 

  • कानपुर और काशी को मिली बड़ी जीत, गोरखपुर को मिली आठवीं शिकस्त
  • काशी के लिए कर्ण ने बनाए नाबाद 81 रन, अटल बिहारी ने झटके 6 विकेट
  • कानपुर सुपर स्टार्स की ओर से कप्तान समीर रिजवी ने 49 गेंदों में जमाया तूफानी शतक

कानपुर। कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास ने मंगलवार को ग्रीनपार्क में यूपी टी20 लीग में अपने-अपने मुकाबले बड़े अंतर से जीते। पहले मैच में जहां काशी रुद्रास ने लखनऊ फाल्कंस को 9 विकेट से शिकस्त दी तो वहीं, कानपुर सुपरस्टार्स ने गोरखपुर लायंस को 40 रन से हरा दिया। गोरखपुर की यह इस सीजन में आठवीं हार है। इसके साथ ही वह निचले पायदान पर बना हुआ है। वहीं कानपुर इस जीत के बावजूद पांचवें स्थान पर ही टिका हुआ है तो काशी भी चौथे पायदान से आगे नहीं बढ़ सका। अंक तालिका में मेरठ मैवेरिक्स 13 अंकों क साथ शीर्ष पर है, जबकि इतने ही अंकों के साथ नोएडा सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर है। ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

काशी रुद्रास के लिए कर्ण शर्ना ने खेली तूफानी नाबाद पारी।

 

पहले मैच में काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ। लखनऊ की टीम 16 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। उसके लिए सूर्या सिंह ने सर्वाधिक 52 रन और अली जाफर ने 31 रन का योगदान दिया। वहीं अटल बिहारी राय ने 27 रन देकर 6 विकेट चटकाए, जबकि बॉबी यादव ने 3 विकेट लिए। इसके जवाब में काशी रुद्रास ने करण शर्मा के नाबाद 81 और शिवम बंसल के नाबाद 33 रनों व दूसरे विकेट के लिए इनके बीच हुई नाबाद 78 रनों की साझेदारी की मदद से 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

काशी की ओर से अटल बिहारी ने चटकाए 6 विकेट।

 

दूसरे मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने कप्तान समीर रिजव के 49 गेंदों पर तूफानी 104 रन की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। पारी में समीर ने 8 चौके और 9 छक्के लगाए। राहुल बाजपेई ने 33 और अंश यादव ने 28 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में गोरखपुर लायंस की टीम सिद्धार्थ सरन यादव के 50 और अभिषेक गोस्वामी के 41 रनों के बावजूद निधार्रित ओवर्स में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। कार्तिकेय यादव और जसमेर धनकर ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Leave a Comment