कानपुर के विकास निषाद बने सीनियर आर्बिटर

 

  • राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने वाले कानपुर के ‘आठवें ‘ ऑर्बिटर भी बने

कानपुर। कानपुर के विकास निषाद ने सीनियर नेशनल आर्बिटर परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। अब वह राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने वाले कानपुर के ‘आठवें ‘ ऑर्बिटर है । उत्तर प्रदेश में शतरंज के सबसे ज्यादा आर्बिटर कानपुर में है।

मध्य प्रदेश चेस ‘ एडहाक ‘ कमेटी द्वारा ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) के तत्वाधान में कटनी में 30 से 31 दिसंबर तक सीनियर नेशनल आर्बिटर ” सेमिनार व परीक्षा आयोजित की थी जिसमें भारतवर्ष के 12 राज्यों के 46 आर्बिटरो ने हिस्सा लिया था। इन सभी को अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर (IA) स्वप्निल बनसूद जो कि (फिडे) लेक्चर भी है ने शतरंज के नियमों, टाइ ब्रेक, प्रतियोगिता के नियम, स्विस पेयरिंग, रेटिंग रेगुलेशन, टाइटल रेगुलेशन और फेयर प्ले की जानकारी सेमिनार में दी। उसके उपरान्त हुई परीक्षा के परिणाम फरवरी माह में घोषित हुए। इसमें उत्तर प्रदेश के तीन आर्बिटर ‘ए ‘ ग्रेड से उत्तीर्ण हुए। इनमें कानपुर के विकास निषाद, भदोही के अमन गुप्ता व प्रयागराज के गौरव गर्ग हैं। यह जानकारी कानपुर शतरंज संघ के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने तीनों उत्तीर्ण आर्बिटर को बधाई भी दी।

Leave a Comment