स्टेट राइफल एंड पिस्टल प्रतियोगिता में कानपुर की वान्या का वंडरफुल परफॉर्मेंस

 

 

  • 46वीं यूपी स्टेट राइफल एंड पिस्टल प्रतियोगिता में द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

कानपुर। 18 से 26 जुलाई तक दिल्ली की डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में चली 46वीं यूपी स्टेट राइफल एंड पिस्टल चैंपियनशिप में कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। इन तीनों पदकों में वान्या जिंदल हिस्सा रहीं। वान्या ने सब यूथ वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक, सीनियर वर्ग की व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, वान्या, आर्ना,अंजली ने जूनियर टीम प्रतिस्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में एकेडमी में 11 शूटर्स ने हिस्सा लिया। इनमें मयंक खरे, अजीत सिंह, अंजली, आदित्य, नवनीत, यशवर्धन, सिद्धिविनायक, नीतिका, वान्या, आरना आदि ने भाग लिया, जिसमें 8 शूटर्स (मयंक, अंजली, वान्या, नीतिका, आरना, यशवर्धन, सिद्धिविनायक और अजीत) का चयन अच्छे स्कोर के साथ प्री नेशनल स्तर के लिए हुआ।

एकेडमी के कोच अमर निगम ने अपनी एकेडमी के सभी शूटर्स के प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कुछ शूटर्स काफी कम उम्र के हैं, जिन्होंने अभी एकेडमी ज्वाइन की है। उन्होंने कड़े अभ्यास के बाद बेहतर प्रदर्शन करके उपलब्धि हासिल की। सितंबर में प्री नेशनल आयोजित की जाएगी, जिसके लिए सभी शूटर्स ने अभी से कमर कस ली है और कड़ा अभ्यास शुरू कर दिया है।

Leave a Comment