- इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ रिंकू और यश दयाल को भी मिला मौका
कानपुर। शहर के उपेंद्र यादव का चयन अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले अंतिम दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भारतीय ए टीम में हुआ है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारत ए टीम की घोषणा की। इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव के अलावा उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और यश दयाल को भी शामिल किया गया है। नौबस्ता निवासी उपेंद्र यादव लंबे समय तक उत्तर प्रदेश की टीम से खेलने के बाद वर्तमान में रेलवे की तरफ से खेल रहे हैं। उनके पिता दीवान सिंह यादव पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके हैं। वहीं उपेंद्रइस समय लखनऊ रेलवे में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। उपेंद्रपहले भी भारत-ए टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उपेंद्रने वर्ष २०१६-१७ में उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी ट्राफी में अपना पर्दापण किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट कैरियर में उपेंद्रने ३९ मैचों में पांच शतक व सात अर्द्धशतकों की मदद से १७२१ रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए के कुल ३० मुकाबलों में एक शतक व पांच अर्द्धशतकों की मदद से ९३१ रन ठोंके हैं। ३० टी-२० मुकाबलों में शहर के इस युवा खिलाड़ी ने दो अर्द्धशतकों समेत ६४६ रन बनाए। उनके इसी दमदार प्रदर्शन की बदौलत पिछले वर्ष आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने २५ लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।