कानपुर की ‘द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकादमी’ ने रचा इतिहास, 23 शूटर नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित

 

 

 

 

  • प्री नेशनल और इंडिया ओपन में शानदार प्रदर्शन, दिल्ली और भोपाल में दिखाएंगे दमखम
  • एयर राइफल में 7 और एयर पिस्टल में 16 निशानेबाजों ने हासिल किया नेशनल का टिकट

 

कानपुर, 14 दिसंबर।

कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकादमी ने शूटिंग खेल के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अकादमी के कुल 23 होनहार निशानेबाजों ने प्री नेशनल और इंडिया ओपन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है।

10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चयनित होने वाले 7 निशानेबाजों में नवीन तावनीय, तनुवीर जयचंग, रेयांश कटियार, सूरज कुशवाहा, प्रतीक्षा साहू, संगीता सिंह और वान्या जिंदल शामिल हैं। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में 16 शूटरों ने अपने सटीक निशाने और शानदार प्रदर्शन के बल पर नेशनल में जगह बनाई है, जिनमें अविरल निगम, शाहनूर रहमान, इमरान खान, शुभम दीक्षित, केशव सोनी, रुद्र प्रताप सिंह, श्रेया दीक्षित, वैष्णवी चौहान, नंदिनी निगम, लावण्या अरोड़ा, तनिष्क श्रीवास्तव, दर्श सिंह चौहान, विवेक चौधरी, उत्कर्ष सिंह, उत्कर्ष कटियार और अंजनेश सिंह शामिल हैं।

आगामी 14 दिसंबर से 3 जनवरी तक दिल्ली की डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में पिस्टल चैंपियनशिप आयोजित होगी, जबकि एयर राइफल प्रतियोगिता भोपाल की MP Shooting Range में संपन्न होगी। इन प्रतियोगिताओं में देशभर के शीर्ष निशानेबाजों के साथ-साथ ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शूटर भी हिस्सा लेंगे, जहां कानपुर के ये खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर मुकाबला करेंगे।

अकादमी के सचिव और कोच अमर निगम एवं कोच अविरल निगम ने बताया कि सभी शूटर नेशनल चैंपियनशिप को लेकर कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल में क्वालीफाइंग स्कोर हासिल करने वाले निशानेबाजों को ही आगे इंडिया टीम ट्रायल के लिए चुना जाएगा।

कोचों ने विश्वास जताया कि अकादमी के कई शूटर भविष्य में इंटरनेशनल और ओलंपिक स्तर तक पहुंचने का माद्दा रखते हैं और आने वाले समय में न केवल कानपुर बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Comment