सामने आई केसीए चेयरमैन की टीस, कानपुर की प्रतिभा को नहीं मिल पा रही प्रदेश स्तर पर पहचान

आल इंडिया चेस फेडरेशन के प्रेसीडेंट और केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर।

राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में छलका केसीए चेयरमैन का दर्द

कहा-हमेरा खिलाड़ियों का चयन बोर्ड ट्रॉफी में उनकी प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप नहीं हो पा रहा है 

अशोक सिंह, कानपुर। 
अब तक जो बात कानपुर में लोग दबी जुबान से एक दूसरे से कहते थे, शनिवार को वो बात केसीए चैयरमैन डॉ. संजय कपूर ने मंच से कह दी। बोर्ड ट्राफी में कानपुर के टैलेंट की अनदेखी की टीस उनकी जुबान पर आ ही गई। मौका था डॉ. गौर हरि सिंघानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का। केसीए चैयरमैन ने कहा, कानपुर में टैलेंट बहुत है और बहुत अच्छा क्रिकेट कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले हो रहा है। वह बात अलग है कि हमारे खिलाडियों का चयन बोर्ड ट्राफी में उनकी प्रतिभा और क्षमता के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। इसके दूसरे कारण है। यह वह मंच नहीं है। उन्होंने इशारों में ही अपनी बात कह दी। लोग समझ भी गए।
एक समय था जब रणजी ट्राफी से लेकर बोर्ड ट्राफी में शहर के प्रतिभावान खिलाड़ियों की तूती बोलती थी। बीते कई सालों से यूपी की बोर्ड ट्राफी टीम में कानपुर के खिलाड़ियों की संख्या घटते घटते नगण्य सी हो गई हैं। इसे लेकर शहर के सीनियर खिलाड़ियों के बीच यह चर्चा अक्सर होती रही हैं। इसमें यह लोग पूछते थे ऐसा क्या हो गया कि शहर के टैलेंटेड खिलाड़ी चयनकर्ताओं को नहीं दिखते हैं। वो भी तब जब कई वर्षों तक यूपीसीए की सेलेक्शन कमेटी में भी कानपुर के पूर्व खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।

अब राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की प्राइजमनी होगी 51 हजार रुपए
अपनी टीस जाहिर करने के बाद केसीए चेयरमैन ने मंच से बड़ी घोषणा भी की। डॉ. गौर हरि सिंघानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम को अब 51 हजार रुपये मिलेगा। डॉ. संजय कपूर ने कहा कि बढ़ी हुई प्राइजमनी 2024 की विजेता टीम को मिलेगी। अभी यह प्राइजमनी 21 हजार रुपये है। उन्होंने कहा, इससे पहले यह प्रतियोगिता 2013 में हुई थी। पूरे दस साल बाद यह प्रतियोगिता शहर में आयोजित की गई है। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। यह प्रतियोगिता हर साल होनी चाहिए। पहले उन्होंने गुजारिश की फिर तुरन्त चैयरमैन की हैसियत से बोले, मैं यह आदेश देता हूं, अध्यक्ष जी यह प्रतियोगिता हर साल होनी चाहिए। इसकी प्राइजमनी 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी जाए। इस पर हाल मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। 

Leave a Comment