- राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौरव वरिष्ठ, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता राम गोपाल बाजपेई, बलराम यादव, प्रणाम ओझा ने जीता गोल्ड
कानपुर, 15 जुलाई। लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के तत्वाधान में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 12 से 14 जुलाई तक खेली गई 40वीं सब-जूनियर, 8वीं कैडेट, 42वीं जूनियर और 41वीं सीनियर क्योरुगी और 8वां पूमसे राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कानपुर के प्लेयर्स ने गोल्ड मेडल की झड़ी लगा दी। कानपुर ताइक्वांडो इंडिविजुल पूमसे टीम से अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ पदक विजेता 74 वर्षीय रामगोपाल बाजपेई, बलराम यादव गोल्ड, प्रणव ओझा ने गोल्ड जीता, जबकि तुषार कुमार ने ब्रॉन्ज और टीम में प्रणव ओझा और शिवानी राजपाल की जोड़ी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
क्योरुगी टीम ने अनन्य कटियार, ने सिल्वर, प्रबल प्रताप सिंह ने ब्रॉन्ज, शौर्य पटेल ने ब्रॉन्ज, त्रिशा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। टीम कोच सुशांत गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, आलोक गुप्ता, राज किशोर शुक्ला, अरविंद शुक्ला ने टीम को व कोच को बधाई दी।