- राष्ट्रीय कोच व निर्णायक को मिला बड़ा दायित्व
कानपुर, 27 अगस्त:
खेल जगत के लिए गौरव का क्षण है कि ग्रेपलिंग खेल के राष्ट्रीय कोच व राष्ट्रीय निर्णायक सुनील चतुर्वेदी को हरियाणा में होने वाली राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में तकनीकी पर्यवेक्षक (Technical Observer) और मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
30-31 अगस्त को गोहाना में होगी प्रतियोगिता
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 30 और 31 अगस्त को गोहाना स्थित स्टेडियम में आयोजित होगी। आयोजन की जिम्मेदारी हरियाणा ग्रेपलिंग संघ के पास है। इस संबंध में जानकारी संघ के सचिव जितेंद्र पांचाल ने दी।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कर चुके हैं अपनी क्षमता साबित
सुनील चतुर्वेदी अब तक कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी तकनीकी क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं। उनके अनुभव और योगदान को देखते हुए ही उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उत्तर प्रदेश के लिए गौरव
सुनील चतुर्वेदी ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के महासचिव रविकांत मिश्रा का आभार जताया और कहा कि “यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है। मैं खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा।” उनकी यह उपलब्धि न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।