- CISCE नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर और सीलिंग हाउस का दबदबा
कानपुर, 28 मई
डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर, अवधपुरी के तत्वावधान में आयोजित CISCE नॉर्थ जोन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन के 11 स्कूलों से कुल 159 खिलाड़ियों (106 बालक व 53 बालिकाएं) ने भाग लिया।
तीन आयु वर्गों में हुए मुकाबले, 5 राउंड में छिड़ी बौद्धिक जंग
प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों — 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम — में मुकाबले हुए। हर ग्रुप में 5-5 राउंड खेले गए, जिसके आधार पर टीम चैंपियन और चयनित खिलाड़ियों का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि जसदीप भट्टी ने किया उद्घाटन
मुख्य अतिथि एवं आब्जर्वर जसदीप भट्टी, प्रधानाचार्या महाराणा प्रताप एजु. सेंटर, इंद्रपुरी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती निलाक्षी बेरा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। चीफ आर्बिटर हरीश रस्तोगी, सहायक कमल खेमानी, कुसुम शर्मा, अनिल बाजपेई, क्रीड़ा प्रमुख सत्येंद्र सिंह व सुरभि जी योजुद रहे। प्रतियोगिता रिपोर्ट जसदीप भट्टी ने प्रस्तुत की।
🏆 टीम चैंपियनशिप परिणाम
🔹 14 वर्ष से कम (बालक वर्ग)
🥇 प्रथम: डॉ. वी. स्व. एजु. सेंटर – 16 अंक
🥈 दूसरा: सीलिंग हाउस – 15.5 अंक
🥉 तीसरा: मेथाडिस्ट हाई स्कूल – 13.5 अंक
🔹 14 वर्ष से कम (बालिका वर्ग)
🥇 प्रथम: सीलिंग हाउस – 18 अंक
🥈 दूसरा: डॉ. वी. स्व. एजु. सेंटर – 16 अंक
🥉 तीसरा: मेथाडिस्ट हाई स्कूल – 11 अंक
🔹 17 वर्ष से कम (बालक वर्ग)
🥇 प्रथम: डॉ. वी. स्व. एजु. सेंटर – 18.5 अंक
🥈 दूसरा: सीलिंग हाउस – 15.5 अंक
🥉 तीसरा: मेथाडिस्ट हाई स्कूल – 14 अंक
🔹 17 वर्ष से कम (बालिका वर्ग)
🥇 प्रथम: डॉ. वी. स्व. एजु. सेंटर – 11.5 अंक
🥈 दूसरा: सीलिंग हाउस – 11 अंक
🥉 तीसरा: कात्यान स्कूल – 9.5 अंक
🔹 19 वर्ष से कम (बालक वर्ग)
🥇 प्रथम: मेथाडिस्ट हाई स्कूल – 19.5 अंक
🥈 दूसरा: डॉ. वी. स्व. एजु. सेंटर – 16.5 अंक
🥉 तीसरा: सीलिंग हाउस – 15 अंक
🔹 19 वर्ष से कम (बालिका वर्ग)
🥇 प्रथम: डॉ. वी. स्व. एजु. सेंटर – 9.5 अंक
🥈 दूसरा: सीलिंग हाउस – 6.5 अंक
रीजनल प्रतियोगिता के लिए चयन
प्रत्येक आयु वर्ग से 5-5 खिलाड़ियों का चयन आगामी जुलाई माह के अंत में आयोजित रीजनल CISCE शतरंज प्रतियोगिता हेतु किया गया है। चयनित खिलाड़ी कानपुर नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।