राष्ट्रीय स्विमिंग में कानपुर के सोनाक्षी और कुश का जलवा

 

 

  • 03 से 06 अगस्त तक मुंबई में होगा आयोजन, स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे यूपी टीम के प्रतिभागी

 

कानपुर, 1 अगस्त 2025
स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 03 अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक सरदार वल्लभभाई पटेल स्विमिंग पूल, कांदिवली पश्चिम, मुंबई में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कानपुर के दो होनहार खिलाड़ी करेंगे।

बालिका वर्ग में सोनाक्षी, बालक वर्ग में कुश का चयन
बालिका वर्ग से सोनाक्षी सिंह और बालक वर्ग से कुश चतुर्वेदी का चयन उत्तर प्रदेश टीम में हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पूर्व प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

बधाई और शुभकामनाओं का तांता
प्रतियोगिता में चयन पर उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर संजीव दोहरे, इंद्र पाल, सत्येंद्र सिंह यादव, कृष्णा शर्मा और सुलोचना यादव ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment