अब बरेली में हिट हुई कानपुर की शटल क्वीन ऐशानी

कानपुर। कानपुर की ऐशानी सिंह ने बरेली मे आयोजित राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मे मिक्स डबल इवेंट का विजेता होने का गौरव पाया। ऐशानी ने मुजफरनगर के उज्जवल तोमर के साथ खेलते हुए अभय सिंह (जौनपुर) व विभूति सिंह (उन्नाव) की जोड़ी को फाइनल मैच मे 21-10, 21-13 से हराकर जीता। इससे पहले भी कानपुर मे आयोजित प्रतियोगिता मे ऐशानी सिंह को दोहरी खिताबी जीत हासिल हुई थी। ऐशानी सिंह वर्तमान मे बंगलोर मे कोच उत्सव मिश्रा की देखरेख मे बैडमिंटन की बारीकिया सीख रही है। उनकी इस सफलता पर कानपुर के बैडमिंटन खिलाडियों मे हर्ष है। इससे पहले गौरी सिंह,प्रज्ञा सिंह, प्रिया शुक्ला भी बैडमिंटन मे कानपुर से राष्ट्रीय स्तर पर खेलती रही हैं।

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

Leave a Comment