कानपुर के शुभम ने जीता नेशनल बॉक्सिंग का गोल्ड

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के छात्र ने क्वार्टर फ़ाइनल में कर्नाटक, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र और फाइनल में तमिलनाडु के खिलाड़ी को धूल चटाते हुए गोल्ड अपने नाम किया

कानपुर। झारखंड के रांची में गनपत राय इंडोर स्टेडियम, खेल गांव में 1 नवंबर से 4 नवंबर 2023 तक आयोजित सीआईएससीई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के छात्र शुभम कुमार ने अंडर 17 वेट कैटेगरी 63-66 के यूपी/यूके टीम से खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता में शुभम ने क्वार्टर फ़ाइनल में कर्नाटक, सेमी फाइनल में महाराष्ट्र और फाइनल में तमिलनाडु के खिलाड़ी को धूल चटाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। शुभम कुमार यू पी/यू के की टीम से एकमात्र पुरुष खिलाड़ी है जिसने गोल्ड मेडल जीता। यह जानकारी स्कूल के खेल शिक्षक अभिमन्यु सिंह ने दी। इस मौके पर डायरेक्टर शैलेंद्र पटेल, मैनेजर गीता पटेल, ज्वाइंट डायरेक्टर शिप्रा पटेल, प्रधानाचार्या मीनू सेंगर, अशोक कुमार वर्मा, दीक्षा अवस्थी, रवि शंकर, शिवेंद्र कुशवाहा आदि लोगों ने शुभम को शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment