- 17 पदकों के साथ ‘द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी’ की शानदार उपलब्धि
- दिल्ली में आयोजित हुई 28वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप
Kanpur, 30 July:
दिल्ली स्थित डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में संपन्न हुई 28वीं प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर की ‘द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी’ ने 7 स्वर्ण, 4 रजत और 6 कांस्य पदकों सहित कुल 17 पदकों पर कब्जा जमाया। इस जबरदस्त प्रदर्शन ने अकैडमी की निरंतर उत्कृष्टता को फिर से सिद्ध किया।
व्यक्तिगत और टीम श्रेणियों में जलवा
कोच और अकैडमी के सचिव अमर निगम ने इस जीत पर खुशी जाहिर की और बताया कि उनके खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत एवं टीम श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर कानपुर को गौरवान्वित किया।
पदक विजेता खिलाड़ी
🔹 व्यक्तिगत पदक
सूरज कुशवाहा – 10 मीटर एयर राइफल सीनियर पुरुष – 🥈 रजत
आर्यन यादव – 10 मीटर पिस्टल पैरा सीनियर पुरुष – 🥇 स्वर्ण
🔹 टीम पदक विजेता
10 मीटर सीनियर पिस्टल महिला टीम – 🥇 स्वर्ण
नंदिनी निगम
श्रेया दीक्षित
लावन्या अरोड़ा
10 मीटर एयर पिस्टल युवा पुरुष टीम – 🥇 स्वर्ण
रोहन कुमार
उत्कर्ष वर्धन सिंह
ऋत्विक कटियार
25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल युवा पुरुष टीम – 🥈 रजत
रोहन कुमार
दर्श चौहान
उत्कर्ष वर्धन सिंह
10 मीटर सीनियर पिस्टल पुरुष टीम – 🥉 कांस्य
शुभम् दीक्षित
अंजनेश प्रताप सिंह
शिवम् शर्मा
.22 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पुरुष टीम – 🥉 कांस्य
अमर निगम
शुभम दीक्षित
अविरल निगम
नए प्रतिभागियों ने भी दिखाया दमखम
कोच अविरल निगम ने जानकारी दी कि उनके कई नए निशानेबाज़ भी मात्र 2–3 महीनों की मेहनत से बेहतरीन स्कोर करते हुए स्टेट स्तर पर चयनित हो गए। चयनित खिलाड़ियों में ये नाम शामिल हैं: नवीन तावनीया, अराध्य वर्मा, अविरल वर्मा, मेधावी सिंह, युवराज, आद्या गौड़, ओजस निगम, विनायक पाठक और शिवम शर्मा।
1200 से अधिक निशानेबाजों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से 1200–1300 निशानेबाजों ने भाग लिया। राइफल एसोसिएशन के सचिव श्री जी. एस. सिंह सहित कई वरिष्ठ खेल अधिकारियों ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।