शीलिंग हाउस की बालिका टीम ने खो खो में हासिल की स्वर्णिम सफलता

 

  • क्षेत्रीय खो खो प्रतियोगिता के फाइनल में गाजियाबाद को हराकर दर्ज की जीत, प्रिंसिपल ने जताया और अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

कानपुर, 25 जुलाई। शीलिंग हाउस की खो खो खिलाड़ियों ने वाराणसी के सेंट जोंस स्कूल में आयोजित क्षेत्रीय खो खो प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता हासिल की। ओपल राकेश, ऑगस्ता राकेश, अराध्या जैन, नवधा माहेश्वरी, समृद्धि गुप्ता, लविश्का कपूर, सौम्या राठी और सौम्या निषाद की अगुवाई वाली बालिका टीम ने फाइनल में गाजियाबाद को 4-3, 8-16 से हराकर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कया। वहीं, विद्यालय की ही अंडर 19 बालिका टीम ने कानपुर नॉर्थ की तरफ से खेलते हुए अन्य टीमों को हराकर सर्वोच्च स्थान पर कब्जा जमाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य वनिता मेहरोत्रा ने शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल भी हमारे जीवन का अभिन्न अंग है तथा यह छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए आवश्यक है। अतः विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी सर्वोच्च सफलता के लिए प्रेरित किया। इन सभी छात्राओं ने अंडर 14 टीम से कप्तान ओपल राकेश, ऑगस्ता राकेश, सौम्या राठी तथा अंडर 19 टीम से प्रार्थना टंडन का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ है। यह सभी खिलाड़ी हैदराबाद, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विद्यालय का नाम ऊंचा किया।

Leave a Comment