- योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन-2026 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिर दिखेगी रवि दीक्षित की निर्णायक भूमिका
- एशिया सर्टिफाइड अंपायर, कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कर चुके हैं सफल अंपायरिंग
कानपुर, 13 जनवरी।
रतनलाल नगर निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर एवं कोच रवि कुमार दीक्षित एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान दर्ज कराने जा रहे हैं। वे दिल्ली में आयोजित योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 18 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत पहचान
रवि दीक्षित एशिया-सर्टिफाइड अंपायर हैं और इससे पहले जापान के कुमामोटो मास्टर्स BWF-500, चीन, वियतनाम और हैदराबाद इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज जैसे अनेक बड़े टूर्नामेंटों में सफलतापूर्वक अंपायरिंग कर चुके हैं। कुमामोटो मास्टर्स में उन्हें रेफरी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी, जो उनके कौशल और विश्वसनीयता का प्रमाण है।
कोचिंग में भी अग्रणी भूमिका
अंपायरिंग के साथ-साथ वे बैडमिंटन प्रशिक्षण के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वे BWF लेवल-1 सर्टिफाइड कोच (2016) हैं और वर्तमान में कानपुर बैडमिंटन अकादमी, रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में कई युवा खिलाड़ी बैडमिंटन में अपना भविष्य संवार रहे हैं।
बधाइयों का तांता
उनकी इस उपलब्धि पर कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। शहर में खेल जगत से जुड़े लोगों ने इसे कानपुर के लिए गौरव का विषय बताया।