- 5 सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाली नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी यूपी टीम, 5 सितंबर को छत्तीसगढ़ से होगा पहला मुकाबला
कानपुर। भुवनेश्वर (ओडिशा) में 05 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाली हीरो जूनियर बालक नेशनल फुटबाल चैम्पियनशिप डॉ० बीसी रॉय ट्रॉफी 2023-24 में उत्तर प्रदेश की टीम भी प्रतिभाग करेगी। रविवार को उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मो. शाहिद ने उत्तर प्रदेश फुटबाल टीम की घोषणा की। घोषित टीम में कानपुर के राहुल सिंह और समीर अरोड़ा को भी टीम में जगह मिली है।
जारी प्रेस रिलीज में उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मऊ के डॉo. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 15 दिवसीय कोचिंग कैम्प में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टीम में 22 खिलाड़ियों को चुना गया है। यूपी टीम के चीफ मैनेजर मिजी शब्बीर बेग, मैनेजर मुकेश कुमार सब्बरवाल, प्रमुख कोच इरफान खान एवं फिजियो डॉ० राम प्रकाश गुप्ता होंगे। यूपी को ग्रुप “C” में रखा गया है, जहां उसके साथ हरियाणा, छत्तीसगड एवं ओडिशा की टीमें भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश का पहला मैच 5 सितम्बर को छत्तीसगढ़ के साथ होना है।
ये है 22 सदस्यीय यूपी फुटबाल जूनियर टीम
1. प्रतीक सुनार
2. शाहवेज
3. गौरव कश्यप
4. शिवम पुनिया
5. शाहिद अहमद
6. समीर अरोड़
7. कुलदीप सिंह
8. अभिनाश थापा
9. निरंजन जंग शाही
10. मो. कैफ खान
11. मो. नदीम
12. कैफ खान
13. राजन गोंड
14. शिवम पटेल
15. आशीष कुमार
16. वंश थापा
17. रेहान खान
18. आयुष राजभर
19. मो. अब्दुल्ला खान
20. नितीश शर्मा
21. राहुल सिंह
22. मो. शाहनूर