कानपुर के राघवेंद्र दीक्षित दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों के पैनल में नामित

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन कानपुर के सचिव भी हैं राघवेंद्र दीक्षित
  • वरिष्ठ वकीलों की राष्ट्रीय सूची में स्थान पाकर कानपुर का गौरव बढ़ाया
  • खेल संघों, जनप्रतिनिधियों और अधिवक्ता समाज ने दी बधाई

 

 

 

कानपुर, 27 सितंबर।

कानपुर के लिए गौरव का क्षण तब आया जब डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन कानपुर के सचिव एडवोकेट राघवेंद्र दीक्षित को भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय में वरिष्ठ वकीलों के पैनल में नामित किया।

मंत्रालय द्वारा जारी सूची में राघवेंद्र दीक्षित का नाम क्रम संख्या 403 पर दर्ज है। उन्हें आगामी तीन वर्षों के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित मामलों की पैरवी करने का दायित्व सौंपा गया है।

इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही कानपुर के खेल परिवार और अधिवक्ता समाज में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई। कानपुर बार एसोसिएशन, लायर्स एसोसिएशन, विभिन्न खेल संघों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Comment