- दो मैचों में अब तक 6 विकेट लेकर यूपी के सबसे सफल गेंदबाज हुए साबित
कानपुर। अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में अपना दूसरा मैच खेलते हुए कानपुर के प्राणवीर सिंह ने 2 विकेट लेकर अपने चयन को सार्थक साबित कर दिया। इस मैच में UPCA की टीम 134 रनो पर ऑल आउट हो गई थी। उसके बाद नई गेंद से बॉलिंग की जिम्मेदारी ऑफ स्पिनर प्राणवीर सिंह को दी गई। पहले दिन स्टंप तक हिमाचल प्रदेश की टीम ने 102 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। इसमें प्राणवीर ने 2 विकेट लेकर अमूल्य योगदान दिया। पिछले मैच में भी प्राणवीर ने पंजाब के 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। इस तरह अब तक 6 विकेट प्राप्त करके वह यूपी के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए है। उम्मेद की जा रही है की बाकी 2 विकेट लेकर प्राणवीर उत्तर प्रदेश की टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाने में सफल रहेंगे।
नरेंद्र क्रिकेट एकेडमी के छात्र हैं प्राणवीर
प्राणवीर उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में हैं जिन्हें नरेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी के कोच नरेंद्र सिंह ने तैयार किया है। प्रणवीर के प्रदर्शन में नरेंदर की मेहनत को देखा जा सकता है। प्राणवीर के इस प्रदर्शन पर कोच नरेंदर ने भी खुशी जाहिर की और कहा की उसमें काफी पोटेंशियल है जो उसने अपने प्रदर्शन से भी साबित किया। वो एक एसेट साबित होगा। उन्होंने कहा कि एकेडमी में जो तकनीक प्राणवीर सिंह ने सीखी, उसे बहुत सह तरह से मैच में भी अप्लाई किया।