- 200 से अधिक प्रतिभागियों के बीच 93 किग्रा भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर कानपुर का नाम किया रोशन।
कानपुर, 25 जनवरी।
उत्तर प्रदेश बेंचप्रेस चैंपियनशिप का आयोजन एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कानपुर नगर के गोपालपुर नरवल निवासी प्रखर सिंह बघेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 93 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया।
कठिन प्रतिस्पर्धा और अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद प्रखर सिंह बघेल ने अपनी ताकत, तकनीक और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल कानपुर बल्कि पूरे जिले के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों, मित्रों एवं खेल संघ से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।