- नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में खेलेंगे दमदार मुकाबला
- प्रखर कोच अतुल दुबे के मार्गदर्शन में कर रहे तैयारी
कानपुर, 11 जनवरी।
यह शहर के लिए गर्व का क्षण है कि कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रखर गौड़ का चयन राष्ट्रीय ताइक्वांडो टीम में हुआ है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 12 से 15 जनवरी 2026 तक तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें प्रखर गौड़ ओवर 50 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे।
राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीपक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, उपाध्यक्ष बलराम यादव, अविनाश चंद्र द्विवेदी, महासचिव श्री प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, धर्मेश कुमार, आयुष मिश्रा, कपिल दुबे, राहुल तिवारी ने कोच अतुल दुबे और खिलाड़ी प्रखर गौड़ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कोच अतुल दुबे ने कहा कि प्रखर ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर प्रशिक्षण के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है और राष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करने की पूरी क्षमता रखते हैं। पूरे कानपुर में इस उपलब्धि से हर्ष की लहर है।