- बरेली में 13-14 सितंबर को होगी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों का चयन पूर्व प्रदर्शन के आधार पर
कानपुर, 8 सितंबर।
उत्तर प्रदेश सेपक टकरॉ एसोसिएशन द्वारा 13-14 सितंबर 2025 को बरेली के एल. डोरी लाल स्टेडियम, संजय नगर में सीनियर स्टेट सेपक टकरॉ चैंपियनशिप (पुरुष/महिला वर्ग आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कानपुर टीम भी भाग लेगी। सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि कानपुर टीम में खिलाड़ियों का चयन उनके पूर्व राज्य एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
टीम इस प्रकार है
बॉयज़ टीम
- मंजीत सिंह
- अफज़ल खान
- संत राम
- नीरज कुमार रावत
गर्ल्स टीम
- काजल राजपूत
- प्रियंका छौंकर
- मननत
- शशि प्रभा
टीम प्रबंधन
कानपुर टीम का नेतृत्व टीम मैनेजर श्रीमती श्रद्धा सोनकर, कोषाध्यक्ष – कानपुर सेपक टकरॉ एसोसिएशन, करेंगी।
शानदार प्रदर्शन का भरोसा
कानपुर टीम इस प्रतियोगिता में बरेली की धरती पर राज्य स्तरीय चुनौती पेश करेगी। खिलाड़ियों और प्रबंधकों ने भरोसा जताया है कि इस बार का प्रदर्शन शानदार रहेगा और टीम प्रदेश स्तर पर बेहतर पहचान बनाएगी।
भारत में तेजी से उभर रहा ये खेल
सेपकटकरा, जिसे किक वॉलीबॉल भी कहा जाता है, भारत में एक उभरता हुआ खेल है, जिसकी जड़ें दक्षिण पूर्व एशिया में हैं। भारतीय सेपकटकरा फेडरेशन ने 1982 में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली एशियाई खेलों के दौरान काम करना शुरू किया और 2018 के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर इसने देश में लोकप्रियता हासिल की है। भारत में यह खेल मणिपुर जैसे राज्यों में लोकप्रिय है और सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है।