कानपुर के पैरालम्पिक्स निशानेबाज़ मो. उमर ने वर्ल्ड कप खेल कर रचा इतिहास

 

कानपुर, 23 मार्च। कानपुर के पैरालम्पियन निशानेबाज मोहम्मद उमर ने 6 मार्च से 15 मार्च 2024 तक दिल्ली के डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित WSPS (वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स) पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेकर शहर का नाम रोशन किया। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी पहली बार कर रहा था।

कानपुर के पैरा राइफल शूटर मोहम्मद उमर का चयन SH1 कैटेगरी में 50 मीटर थ्री पोजिशन में हुआ जिसमे भारत से 3 और शूटरों का चयन हुआ। इसमें हरियाणा से दीपक सैनी, इशांक आहूजा तमिलनाडु से राकेश निदागुंडी वा कानपुर के मोहम्मद उमर ने भारत को रिप्रेजेंट किया। मोहम्मद उमर  व्यक्तिगत 1069 का स्कोर अचीव कर 18वे स्थान पर रहे। यह मोहम्मद उमर का पहला अंतरराष्ट्रीय इवेंट था। अपने दोनो पैर एक हादसे में गवां देने के बाद मोहम्मद उमर ने दुनियां में अपनी नई पहचान बनाने के लिए निशानेबाजी में अपने आपको समर्पित किया। द परफेक्ट राइफल शूटिंग एकेडमी के कोच अमर निगम के संपर्क में आने के बाद अपने हुनर को निखारा और प्री स्टेट, स्टेट, नेशनल तक कई मैडल लेकर आज पैरा लिंपिक कप खेलकर कर यह दिखाया की इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है बस उसकी लगन और मेहनत सही दिशा में होनी चाहिए।

PCI (पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया) की अध्यक्षता में ये मैच सम्पन्न हुआ जिसमे PCI अध्यक्ष पद्मश्री दीपा मलिक, चेयरमैन द्रोरदाचार्य एवार्डी जे पी नोडियाल, पैरा पिस्टल कोच सुभाष राना, मुख्य राइफल कोच जीवन राय, ज्यूरी मेंबर वेद प्रकाश शर्मा आदि थे।

 

 

Leave a Comment