कानपुर के पैरा निशानेबाज राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए रवाना

 

 

 

  • विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

 

कानपुर, 4 दिसम्बर 2025।

विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफोर्मेंस शूटिंग एकेडमी, बर्रा-8 के पैरा निशानेबाज 6वीं नेशनल पैरा शूटिंग चैंपियनशिप एवं 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु आज रवाना हुए। यह प्रतियोगिताएँ 5 से 10 दिसंबर 2025 तक डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में तथा 11 से 31 दिसंबर 2025 तक राइफल इवेंट भोपाल (मध्य प्रदेश) और पिस्टल इवेंट नई दिल्ली के KSSR में आयोजित होंगी।

अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटर मोहम्मद उमर लीड करेंगे टीम

इंटरनेशनल पैरा राइफल शूटर एवं पैरा कोच मोहम्मद उमर टीम का नेतृत्व करेंगे। वे निम्नलिखित श्रेणियों में प्रतिभा दिखाएँगे—

10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (Men SH1)

10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड (SH1)

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (SH1)

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (Men SH1)

50 मीटर राइफल प्रोन मिक्स्ड (SH1)

टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी

डॉ. अपूर्वा कटियार
✓ 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (Women SH1)
✓ 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड (SH1)

अमरेश कुमार सिंह
✓ 10 मीटर एयर पिस्टल (Men SH1)

दीपक कुमार कनौजिया
✓ 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (Men SH1)

एकेडमी में उत्साह, खिलाड़ियों को दी गई शुभकामनाएँ

एकेडमी के कोच एवं सचिव श्री मयंक खड़े ने बताया कि सभी पैरा निशानेबाज उच्च मनोबल के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं। एकेडमी के खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

Leave a Comment