- 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन
Kanpur 3 May: कानपुर के दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय पैरा राइफल शूटर मोहम्मद उमर ने दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में आयोजित 23वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप (22 अप्रैल से 3 मई 2025) में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने 50 मीटर .22 राइफल प्रोन मिक्स्ड SH1 पैरा कैटेगरी में गोल्ड मेडल, 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग मेन SH1 पैरा कैटेगरी में सिल्वर मेडल, 50 मीटर .22 राइफल 3 पोजीशन मेन SH1 पैरा कैटेगरी में सिल्वर मेडल और 10 मीटर एयर राइफल प्रोन मिक्स्ड SH1 पैरा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल चार मेडल (1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज) अपने नाम किए।
कठिनाइयों के बीच उमर का प्रेरणादायक सफर
विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग एकेडमी, बर्रा 8, कानपुर के कोच और सचिव मयंक खाड़े ने बताया कि मोहम्मद उमर ने तमाम मुश्किलों और विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यह मुकाम हासिल किया है। उमर अपने परिवार और दोस्तों को इस सफलता का श्रेय देते हैं, जिनमें मयंक खाड़े, अंकित, रजीव शर्मा, तौकीर अहमद, मनोज कुमार, प्रमोद शुक्ला और सागर जैसे लोग शामिल हैं। इन दोस्तों ने उमर को कभी उनकी दिव्यांगता का अहसास नहीं होने दिया और दोस्ती की अनूठी मिसाल पेश की।
संसाधनों की कमी बनी चुनौती, स्पॉन्सरशिप की दरकार
मयंक खाड़े ने बताया कि उमर के पास उचित शूटिंग उपकरण और अपनी निजी राइफल की कमी के कारण वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। यदि कानपुर के उद्योगपतियों या सरकार की ओर से किसी प्रकार की स्पॉन्सरशिप मिले, तो उमर और बेहतर प्रदर्शन कर शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
ओलंपिक में पदक जीतने का सपना
मोहम्मद उमर का सपना है कि वह ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेकर अपने देश के लिए पदक जीतें और विश्व मंच पर भारत का नाम गौरवान्वित करें। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को गर्व का अवसर प्रदान किया है। उमर की मेहनत और जज्बा युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।