नेशनल स्कूल गेम्स में कानपुर के मोंटी निषाद बने कोच

 

 

 

  • लुधियाना में होगा 10-17 दिसंबर तक आयोजन

 

Kanpur 8 December: लुधियाना के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 दिसंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले नेशनल स्कूल गेम्स के लिए कानपुर के मोंटी निषाद को अंडर-14 बालक वर्ग के राष्ट्रीय कोच के रूप में चुना गया है। मोंटी निषाद स्वराज इंडिया स्कूल में अध्यापक हैं और कराटे में उनकी उत्कृष्ट कोचिंग के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

शहर और कराटे एसोसिएशन में खुशी का माहौल

इस उपलब्धि से कानपुर शहर और कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर में उत्साह का माहौल है। कराटे एसोसिएशन के सचिव सुनील कुमार शुक्ला ने मोंटी निषाद को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी।

अन्य सदस्यों ने दी शुभकामनाएं:

सभाजीत वर्मा, शिवम सिंह राजावत, संदीप तिवारी, नैना, श्यामजीत मौर्य, बलजीत सिंह, करन, अर्चना, और अन्य सदस्यों ने भी मोंटी निषाद को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

Leave a Comment