- आगरा के एकलव्य स्टेडियम में 557.5 किलो वजन उठाकर हासिल किया पहला स्थान, उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग से एकमात्र सफल पावरलिफ्टर की भी दर्ज की उपलब्धि
कानपुर। 04 सितंबर से 05 सितंबर के बीच आगरा के एकलव्य स्टेडियम में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज 2023-24 पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन व ट्रायल हुआ। इसमें कानपुर के मनीष मिश्रा ने 120 किलोग्राम भारवर्ग में 557.5 किलोग्राम बजन उठा कर प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया और नेशनल सिविल सर्विसेज टीम के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने स्क्वैट में 200 किलो, बेंच प्रेस में 122.5 किलो और डैड लिफ्ट में 235 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान अर्जित किया।
मनीष ने लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज़ टीम में अपनी जगह बनाई है। मनीष मिश्रा सेवायोजक कार्यालय कानपुर में सीनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। खास बात ये भी है कि सेवायोजक विभाग से पूरे उत्तर प्रदेश से सिफ मनीष मिश्रा का ही चयन हुआ है। इस चयन व ट्रायल प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से विभिन्न सरकारी विभागों से लगभग 37 पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
मनीष की इस उपलब्धि के लिए सहायक निदेशक सेवायोजक कानपुर मण्डल एसपी द्विवेदी, ज़िला रोजगार सहायक अधिकारी निधि वर्मा, प्रिया गौतम, उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल कुमार शुक्ला, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह सचिव रजत आदित्य दीक्षित, कानपुर पावरलिफ्टिंग सघं के सचिव सौरभ गौर, प्रशिक्षण एवं सेवायोजक उ.प्र. के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी, संजीव कुमार अवस्थी, सेवायोजक कानपुर मण्डल के अध्यक्ष पूर्णेश कुमार तिवारी ने बधाई दी।
Does your website have a contact page? I’m having trouble locating it but, I’d
like to shoot you an email. I’ve got some suggestions for
your blog you might be interested in hearing. Either way, great
site and I look forward to seeing it grow over time.
hi johm, you can share your thoughts in khelchaupal@gmail.com.