कानपुर की मानवी और वंशिका ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो में जीता कांस्य

 

  • उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम ने 29 पदक प्राप्त कर उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया

कानपुर। राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो टीम ने कुल 29 पदक प्राप्त किए और उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने विजयी खिलाडियों को आर्थिक प्रोत्साहन और सम्मानित करने की घोषणा करते हुए बताया की प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने बालक और बालिका वर्ग में सब जूनियर, जूनियर और कैडेट्स वर्ग में प्रतिभाग किया। इसमें कानपुर से 5 खिलाड़ी शामिल रहे, जिनमें दो खिलाड़ियों ने पदक भी प्राप्त किए। सब जूनियर में मानवी पाठक ने कांस्य पदक और कैडेट्स वर्ग में वंशिका सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी विश्व ताइक्वांडो द्वारा आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे। 

ताइक्वांडो संघ के संजय बाजपेई, सतीश कुमार, नीरज सिंह, अरविंद कुमार, उदय प्रताप, वैभव गौर, अतुल मिश्रा महेंद्र कुमार आदि ने खिलाडियों को बधाई देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment